news

IND vs ENG T20: स्मृति मंधाना के शतक से भारत ने इंग्लैंड को 97 रनों से हराया, स्किवर-ब्रंट ने टीम से मांगा साथ

IND vs ENG T20

IND vs ENG T20

भारत ने पांच मैचों की टी20 श्रृंखला के पहले मुकाबले में इंग्लैंड को उसके ही घर में करारी शिकस्त दी। ट्रेंट ब्रिज में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने 97 रनों से जीत दर्ज कर इंग्लैंड को उसकी T20I इतिहास की सबसे बड़ी हार दी। भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना ने तूफानी 112 रन (62 गेंदों में) बनाकर पहली बार टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जमाया। वहीं इंग्लैंड की ओर से नैट स्किवर-ब्रंट ने 66 रन की जुझारू पारी खेली, लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का साथ नहीं मिला।


मंधाना की धमाकेदार पारी से भारत का बड़ा स्कोर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 210/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया। मंधाना की सेंचुरी के अलावा हरलीन देओल (23 गेंदों में 43 रन) और शैफाली वर्मा (77 रन की ओपनिंग साझेदारी) ने भी शानदार योगदान दिया।

इंग्लैंड की गेंदबाज़ी पूरी तरह से विफल रही, खासकर स्पिनर्स ने 8 ओवर में 105 रन लुटा दिए। फील्डिंग भी बेहद लचर रही — पहले ही ओवर में सोफी एक्लेस्टन से मिसफील्ड हुई और अगली ओवर में ऐलिस कैप्सी ने मंधाना का कैच टपका दिया।


इंग्लैंड की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखरी

211 रन का पीछा करते हुए इंग्लैंड की शुरुआत से ही विकेट गिरते रहे। नैट स्किवर-ब्रंट ने अकेले संघर्ष करते हुए 66 रन बनाए, लेकिन उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। पूरी टीम 113 रन पर ऑलआउट हो गई। टैमी ब्यूमोंट के साथ तीसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी ही इंग्लैंड की सबसे बड़ी साझेदारी रही।

मैच के बाद स्किवर-ब्रंट ने कहा:

“जब सामने वाली टीम 200 रन बनाती है, तो आपको मजबूत साझेदारियाँ बनानी पड़ती हैं। हम जल्दी विकेट गंवा बैठे जिससे दबाव बन गया। सभी ने कोशिश की, लेकिन एक खिलाड़ी अकेले मैच नहीं जीत सकता।”


फिटनेस और फील्डिंग फिर से बनी चिंता का विषय

इंग्लैंड की टीम पहले भी T20 वर्ल्ड कप और एशेज में खराब फिटनेस और फील्डिंग के लिए आलोचना झेल चुकी है। भारत के खिलाफ ये दोनों समस्याएं फिर उभर कर सामने आईं। एक्लेस्टन की वापसी भी निराशाजनक रही — उन्होंने 3 ओवर में 43 रन लुटा दिए, हालांकि आखिरी ओवर में मंधाना को आउट किया।

स्किवर-ब्रंट ने एक्लेस्टन को सपोर्ट करते हुए कहा:

“जब कोई गेंदबाज़ पहले ओवर में 19 रन दे, तो हम उसे नहीं लिखते। खासकर जब उसका नाम सोफी एक्लेस्टन हो।”


फिलहाल सिर्फ बल्लेबाज़ी करेंगी स्किवर-ब्रंट, गेंदबाज़ी की वापसी ‘द हंड्रेड’ में

लंबे समय से Achilles इंजरी से जूझ रहीं स्किवर-ब्रंट इस श्रृंखला और आगामी तीन वनडे मैचों में सिर्फ बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगी। वह The Hundred 2025 में गेंदबाज़ी के साथ वापसी करेंगी, हालांकि Trent Rockets की कप्तानी से दूरी बनाए रखेंगी ताकि वह मानसिक और शारीरिक रूप से तरोताज़ा रह सकें।

“मैंने इस हफ्ते 24 गेंदें डाली हैं, लेकिन गेंदबाज़ी में पूरी तरह लौटने में थोड़ा और समय लगेगा।”


अब क्या आगे?

श्रृंखला का दूसरा टी20 मुकाबला मंगलवार को ब्रिस्टल में खेला जाएगा। कोच शार्लोट एडवर्ड्स और कप्तान नैट स्किवर-ब्रंट के लिए यह चुनौती होगी कि टीम को इस शर्मनाक हार से उबारा जाए और अगले मैच में बेहतर टीम प्रदर्शन हो।


मुख्य बातें:

  • भारत 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 से आगे
  • स्मृति मंधाना का पहला टी20 शतक (112 रन, 62 गेंद)
  • इंग्लैंड को टी20 इतिहास की सबसे बड़ी हार (97 रन से)
  • स्किवर-ब्रंट की संघर्षभरी 66 रन की पारी
  • इंग्लैंड की फिटनेस और फील्डिंग फिर सवालों के घेरे में
  • स्किवर-ब्रंट की गेंदबाज़ी वापसी ‘The Hundred’ में

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *

SBI PO Recruitment 2025, Sarkari job vacancy 2025 में अमेरिका ने ईरान के न्यूक्लियर साइट्स पर हमला किया How India’s UPI is Replacing VISA in Foreign Countries Google Adsense Approval in 2025 with guarantee | 10 Important Points for Adsense Approval Iran vs Israel: Is the World Heading Towards a Full-Scale War