
Google Adsense Approval in 2025 with guarantee | 10 Important Points for Adsense Approval.
आपको google पॉलिसीज को फुलफिल करना ही होगा तभी आपको अप्रूवल मिलता है| तो यहां पर मैं आपको 10 ऐसे इंपॉर्टेंट पॉइंट्स बताऊंगा जिन्हें आपको प्रॉपर तरीके से फॉलो करना है एक भी पॉइंट अगर आपने मिस किया तो आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा क्योंकि हो सकता है वो पॉइंट आपको लगे कि यार इसको इग्नोर कर सकते हैं लेकिन एडसेंस की टीम उसे इग्नोर नहीं करेगी तो हमारी लिस्ट में सबसे फर्स्ट पॉइंट रेकमेंडेड है कि आप जो भी डोमेन नेम परचेज करते हो अपने ब्लॉग को सेटअप करने के लिए वो एटलीस्ट 3 से 6 महीने पुराना होना चाहिए न्यू ब्लॉगर्स अक्सर यही गलती करते की तुरंत Google Adsense Approval के लिए भेज देते है|
- फटाफट डोमेन नेम खरीदा ब्लॉग सेटअप किया उसपे कुछ ब्लॉग पोस्ट राइट किए और सीधा एडसेंस में अकाउंट क्रिएट किया अप्रूवल के लिए अप्लाई कर दिया ऐसे कभी भी आपको अप्रूवल नहीं मिलेगा| google को समझ में लगना चाहिए कि आपका ये जो ब्लॉग है ये कोई टेंपरेरी प्रोजेक्ट नहीं है लॉन्ग टर्म प्रोजेक्ट है तो ही आपके ब्लॉग पर Google Adsense Approval के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ सकते हैं|
- नेक्स्ट पॉइंट है कॉपीराइट कंप्लायंस अब जो भी आप ब्लॉग पोस्ट लिख रहे हो उसमें जितना भी कंटेंट आप यूज़ करते हो फिर चाहे वो टेक्स्ट कंटेंट है इमेजेस हैं वीडियोस हैं हमेशा ध्यान दीजिएगा कि आपको कॉपीराइटेड कंटेंट कभी भी यूज नहीं करना है तो जब तक आपके पास उस कंटेंट को यूज़ करने की परमिशन नहीं है आप वह कंटेंट यूज़ नहीं करोगे अपने ब्लॉग पोस्ट में या फिर हमेशा कोशिश करें कि अपना खुद का ओरिजिनल कंटेंट क्रिएट करें चैट जीपीटी से आप खुद का ओरिजिनल कंटेंट क्रिएट कर सकते हो |
- कॉपीराइट फ्री इमेजेस की तो एक वेबसाइट है freepik.com इस वेबसाइट से आप हाई रेजोल्यूशन कॉपीराइट फ्री इमेजेस यूज कर सकते हो जिसमें कॉपीराइट का कोई इशू नहीं होता है या फिर आप मिड जर्नी जैसे एआई टूल्स को यूज़ करके अपने खुद की कॉपीराइट फ्री इमेजेस डिजाइन करवा सकते हो और रही बात वीडियोस की तो वीडियोस आप खुद से क्रिएट किया करें वो हमेशा आपके लिए फायदेमंद रहेगा| इसी Google Adsense Approval के चांस बढ़ जाते है |
- अगला पॉइंट है रिलेटेड निश फोकस करे जब आप एक नया-नया ब्लॉग स्टार्ट करते हो तो माइक्रो निश ब्लॉग या एक स्पेसिफिक निश को चूज करके उसी से रिलेटेड ब्लॉग पोस्ट पब्लिश करो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपकी रैंकिंग्स इंप्रूव होगी प्लस google पर पब्लिश करते हो तो एडवर्टाइजरस को भी ये चीज क्लियर हो जाती है कि आप आपकी ऑडियंस बेसिकली किन प्रोडक्ट्स में इंटरेस्टेड है जब google ब्लॉग को एनालाइज करती है तो उन्हें समझ में आता है कि आपकी जो ऑडियंस है जो आपके विजिटर्स हैं जो आपके ब्लॉग पोस्ट में रेगुलरली रीड करते हैं वो एक्चुअल में किस कैटेगरी के हैं तो उन्हें एक टारगेट ऑडियंस समझ में आती है इस प्रकार Google Adsense Approval को आप बढ़ा सकते है |
- नेक्स्ट पॉइंट है इंक्लूड एसेंशियल पेजेस अब कुछ बड़े इंपॉर्टेंट लीगल पेजेस होते हैं जो आपके ब्लॉग पे अवेलेबल होने चाहिए विद दी कंटेंट जैसे कि प्राइवेसी पॉलिसी टर्म्स ऑफ सर्विस या टर्म्स ऑफ कंडीशंस भी कह सकते हैं डिस्क्लेमर एफिलिएट डिस्क्लोजर ऐसे कुछ इंपॉर्टेंट पेजेस हैं जो आपके ब्लॉग पे हमेशा अवेलेबल होने चाहिए आप उनके मेन्यूस या तो हेडर में या फुटर में क्रिएट करके रखोगे इन पेजेस पे आप वो सारा कंटेंट रखते हो जो एडसेंस के लीगल रिक्वायरमेंट को फुलफिल करते हैं| दो और पेजेस हैं जो बेहद जरूरी हैं जो आपके ब्लॉग पे अवेलेबल होने चाहिए अबाउट अस पेज और कांटेक्ट अस पेज पे आपकी कांटेक्ट इंफॉर्मेशन अवेलेबल होनी चाहिए जैसे कि आपका फोन नंबर वर्किंग फोन नंबर होना चाहिए एडसेंस की टीम हो सकता है ट्रायल करें आपके नंबर पे तो वो नंबर एक्टिव होना चाहिए आपका ईमेल एड्रेस अवेलेबल होना चाहिए और अगर आपके पास कोई भी अदर कांटेक्ट इंफॉर्मेशन है जैसे कांटेक्ट फॉर्म आप बना सकते हो या आपका एड्रेस वगैरह है तो वो भी आप कांटेक्ट पेज प जरूर करोगे इससे आपका ब्लॉग एकदम जेनुइन दिखाई देता है google को समझ में आता है एक सीरियस बंदा ब्लॉगिंग कर रहा है|
- नेक्स्ट पॉइंट है फास्ट लोडिंग ब्लॉग एंड मोबाइल ऑप्टिमाइज्ड थीम अब इसका मतलब क्या है पहले समझते हैं फास्ट लोडिंग ब्लॉग का सेंस क्या निकल रहा है आपने जो ब्लॉग बनाया है वो फटाफट लोड होना चाहिए | मान लेते हैं google ने पेज को रैंक करवा दिया अब कोई एक यूजर आया उसने आपके ब्लॉग के लिंक पे क्लिक किया आपका ब्लॉग लोड ही नहीं हो पा रहा है 4 सेकंड हो गए 6 सेकंड हो गए बस वो लोड लोड में दिखा रहा है तो एसे में google पेज को 2nd या 3rd पेज पे भेज देगा तो सबसे इंपॉर्टेंट चीज तो पहले ये है कि आपका ब्लॉग सुपर फास्ट होना चाहिए| अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पे है और आप जो भी थीम यूज कर रहे हो तो हमेशा वो थीम मोबाइल रिस्पांसिस होनी चाहिए क्योंकि रिस्पांसिस ब्लॉग्स को बहुत ज्यादा प्रायोरिटी देता है और अच्छी वेब होस्टिंग यूज करें अपने ब्लॉग को सुपर फास्ट लोड करने के लिए अब यहां पर कुछ अच्छी वेब होस्टिंग है मार्केट में जैसे कि होस्टिंगर काफी बढ़िया होस्टिंग है मैं तो हमेशा रिकमेंड करता हूं बट आपके चॉइस के ऊपर डिपेंड करता है ब्लू होस्ट भी अच्छी होस्टिंग है कई सारी और भी कंपनीज हैं जो आपको वेब होस्टिंग प्रोवाइड करती हैं सुपर फास्ट लोडिंग साइट्स के लिए बट मैं आपको हमेशा रिकमेंड करूंगा कि आप होस्टिंगर यूज़ कीजिए और अगर थीम की बात करें तो जनरेट प्रेस थीम काफी बढ़िया ब्लॉगिंग थीम है जनरेट प्रेस एक प्रीमियम थीम है इस थीम को लेकर के आप कैसे एक ब्लॉग बना सकते हो|
- नेक्स्ट पॉइंट की तरफ इंस्टॉल एसएसएल सर्च सर्टिफिकेट अब ये एसएसएल क्या होता है सिक्योर सॉकेट लेयर आपका जो भी डोमेन नेम है उसके जस्ट पहले एक ताले जैसा सिंबल होता है जिसे हम पैड लॉग सिंबल भी कहते हैं जब आप इस सिंबल पे क्लिक करोगे ना तो लिख के आएगा कनेक्शन इज सिक्योर अब ये बेहद जरूरी फीचर है और आज की डेट में google पर ये जरूरी हो गया है कि अगर आप कोई भी ब्लॉग सेटअप करते हो कोई भी वेबसाइट सेटअप करते हो तो आपको एसएसएल सर्टिफिकेट हमेशा इंस्टॉल करना ही है अच्छी बात यह है कि होस्टिंगर में आपको एसएसएल सर्टिफिकेट एब्सलूट फ्री मिलता है आपको कुछ भी पे करने की जरूरत नहीं होती है|
- कैटेगरी के लिंक्स आप कहां पे रखते हो आपको प्रॉपर्ली उसे या तो मेन्यूस में पुट करना है हेडर में या फिर फुटर में प्रॉपर तरीके से पुट कीजिए कोई भी ब्रोकन लिंक नहीं होना चाहिए एडसेंस की टीम आपके ब्लॉग प विजिट करती है वो इस चीज को भी एनालाइज करती है कि किसी भी लिंक पे क्लिक करने में कोई पेज ओपन हो रहा है कितना इजी है यूजर के लिए आपके पूरे ब्लॉग पे नेविगेट होना मतलब ओवरऑल एक इजी टू यूज ब्लॉग आपका होना चाहिए और ब्रोकन लिंक्स जितने भी हैं उन्हें आप हटाओ ब्रोकन लिंक्स क्या होते हैं ऐसे लिंक्स जिनको आपने अपने ब्लॉग पे पुट तो किया है आपने उनके मेन्यूस बनाए हैं लिंक्स बनाए हैं बट क्लिक करने पे कोई भी पेज ओपन नहीं होता है 404 पेज नॉट फाउंड का एरर आता है तो इस तरह के ब्रोकन लिंक्स आपको खुद चेक करने होंगे और उन्हें हटाना होगा|
- लास्ट पॉइंट है xml साइट मैप सबमिशन इसे google पर सबमिट करोगे इससे आपके ब्लॉग पोस्ट के क्रॉल होने के चांसेस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं इंडेक्सिंग फास्ट होती है|
Google Adsense Approval in 2025 with guarantee | 10 Important Points for Adsense Approval. क्या आपको ये जानकारी पसंद आई ? कमेंट में बताए।