Face to Face with Truth: Modi’s Response to Trump and Congress राहुल गांधी जो कह रहे थे कि मोदी चू नहीं कर पा रहे मोदी नहीं बोल पा रहे कि ट्रंप झूठ बोल रहे हैं मोदी इसलिए चुप बैठे थे क्योंकि वो मुंह पर मुंह पर बोलने में विश्वास रखते हैं कि ये आदमी झूठ बोल रहा है और तुम झूठ बोल रहे हो ट्रंप को बोल रहे हैं ना भाई कि तुम जो बोला उन्होंने उसका सीधा मतलब यह है कि तुम झूठ बोल रहे हो पहले भी किया कि भाई हम कश्मीर के मामले में किसी के बीच में जरूरत ही नहीं है ट्रंप को मुझे लगता है इलाज भी थोड़ा कराना चाहिए कि क्या चल रहा है उनकी कुछ भी कहानी सुना देते हैं कुछ भी बोल देते हैं और अभी भी वो आदमी जो है यही कहेगा कि मैंने युद्ध रुकवाया ये आप मान के चलिए क्योंकि वो यह थोड़ी मानेगा कि मैं झूठ बोल रहा था सिर्फ राहुल गांधी ही नहीं झूठ फैलाने के चक्कर में आज कांग्रेस के नेता जयराम रमेश भी रंगे हाथ पकड़े गए जब मोदी और ट्रंप की बातचीत की जानकारी सामने आई तो कांग्रेस को लगा कि भाई सीज फायर को लेकर जो मनगढ़ंत कहानी बनाई थी वो तो गलत गलत साबित हो गई तो उसे ढकने के लिए कांग्रेस नेता जयराम रमेश नई कहानी गढ़ने लगे जयराम रमेश ने अपने फोन में एक पुराना चिट्ठा खोल दिया और दावा कर दिया कि मोदी और ट्रंप की बातचीत को लेकर जो बातें विदेश सचिव बता रहे हैं वो बातें तो राष्ट्रपतिट्रंप के प्रेस नोट में है ही नहीं यानी जयराम रमेश एक तरह से यह कहने लगे कि विदेश सचिव झूठ बोल रहे हैं मोदी ने ट्रंप से ऐसा कुछ कहा ही नहीं है अब मजे की बात यह है कि जयराम रमेश जिस प्रेस नोट का हवाला देकर मोदी को घेर रहे थे वो पुराना प्रेस नोट जनवरी का निकला जबकि मोदी और ट्रंप की बातचीत तो आज 18 जून को हुई और उसे लेकर तब तक अमेरिका की तरफ से कोई प्रेस नोट जारी भी नहीं हुआ था आप सोचिए नरेंद्र मोदी को घेरने के चक्कर में यह लोग इतने हड़बड़ी में रहते हैं कि ऐसे-से कांड करते हैं अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी फेक न्यूज़ फैलाने लगते हैं आप जयराम रमेश को सुनिए कैसे पहले वो एक प्रेस नोट का हवाला देकर नरेंद्र मोदी को घेर रहे थे फिर बाद में कह रहे हैं कि जब अमेरिका की तरफ से बयान आएगा तो देखा जाएगा मतलब मानने की गलती की है देखिए जरा ट्रंप ने भी निकाला ये प्रेस नोट निकाला है कि मैंने क्या बात की जो राष्ट्रपति ट्रंप के नोट में है और जो हमारे विदेश सचिव के नोट में है यानी कि जो राष्ट्रपति ट्रंप कहते हैं कि ये बातचीत हुई और जो प्रधानमंत्री हमें कहा जाता है कि प्रधानमंत्री ने ये बात की ये जमीन आसमान का फर्क है इनके प्रेस नोट में कहा है राष्ट्रपति ट्रंप वाइट हाउस से निकला है |
ये कि बटरल ट्रेडिंग रिलेशनशिप पर बात की पर हमारे विदेश सचिव के जो नोट है हमारे ओर से जो नोट निकाला गया है ट्रांसक्रिप्ट फोन कॉल का उसमें तो उसका कोई जिक्र नहीं है जो नरेंद्र मोदी जी ने कहा है वो विदेश सचिव ने कहा है वाइट हाउस से कोई बयान आएगा वो अलग बयान है वो बाद में हम देखा जाएगा ये कांग्रेस की हालत अपने यहां का प्रधानमंत्री मंत्री कुछ कह रहा हो अपने यहां का विदेश सचिव कुछ कह रहा हो इनको भरोसा होगा ट्रंप पे और वह भी अभी का बयान पे नहीं पुराना कोई बयान लेके आ गया कि ट्रंप ने ये बोला है भारत कह रहा है |
कि भाई हमने पाकिस्तान को फोड़ दिया इनको जानना रहेगा कि कितने रफेल गिरे रही है बताओ क्या हिसाब है बॉस पूरा देश एक लाइन में चलेगा कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी इनका इकोसिस्टम अलग लाइन पकड़ लेते हैं जब जयराम रमेश की गलती पकड़ी गई तो उन्होंने सरेंडर कर दिया जयराम रमेश ने माफी मांगी लेकिन उस माफी में भी वो पीएम मोदी पर तंज करने से बाज नहीं आए जय राम रमेश ने कहा कि मैं तो नॉन बाय बायोलॉजिकल नहीं हूं मुझसे गलती हुई मैंने उसको तुरंत सुधारा कृपया मेरे इस वक्तव्य का संज्ञान लें मतलब यहां भी मोदी को नॉन बायोलॉजिकल बताने का काम कर दिया हालांकि इस माफी के साथ जयराम रमेश ने अपनी जेब मिटाने के लिए यह भी कहा कि अब पीएम मोदी को ऑल पार्टी मीटिंग बुलाकर ट्रंप से जो बात हुई उस पर बयान देना चाहिए लेकिन उसमें भी बोलेंगे तो आप कौन सा मान जाइएगा आपका यह नहीं जो ट्रंप बोल रहा है हम वो मानेंगे तो ऑल पार्टी मीटिंग में बोले यहां बोले वहां बोले मीनार पे चढ़ के बोल दें आपको जब मानना ही नहीं है तो मोदी कहां बोल रहे हैं आपको क्या फर्क पड़ेगा पड़ेगा और जिनको मानना है वो ऑलरेडी मान रहे हैं आपके राहुल गांधी को बिना कुछ बताए सब पता चल जाता है कि ट्रंप ने मोदी को फोन किया था तो फिर मोदी ने सरेंडर कर दिया था |
तो फिर अब आप प्रधानमंत्री के बयान की मांग क्यों कर रहे हैं राहुल गांधी को तो सब पता है उन्हीं से पूछिए पीएम मोदी और ट्रंप के बीच करीब 35 मिनट की बातचीत हुई और इस बातचीत में पीएम मोदी ने ट्रंप के साथ-साथ पाकिस्तान को भी लपेट दिया पीएम मोदी ने ट्रंप को बता दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है यह भी बता दिया कि भारत ने पाकिस्तान को तगड़े तरीके से ठोका और उसके एरबेस उड़ा दिए यह भी बता दिया कि भारत अब आतंकवाद को प्रॉक्सी वॉर नहीं बल्कि युद्ध के रूप में देखेगा यानी पीएम मोदी ने डॉनल्ड ट्रंप को यह भी बता दिया कि अभी पाकिस्तान को मार के छोड़े हैं अभी खत्म नहीं किए हैं अभी और मारेंगे अगर यह नहीं सुधरा वैसे तो यह बातें पीएम मोदी बार-बार कह चुके हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत में इन बातों को दोहराने का सीधा मतलब यह है कि भारत किसी दबाव में नहीं आने वाला पाकिस्तान ने हिमाकत की तो पाकिस्तान बचेगा नहीं मोदी और ट्रंप की बातचीत के दौरान ट्रंप ने पीएम मोदी को अमेरिका आने का न्योता भी दिया राष्ट्रपति ट्रंप ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या वो कनाडा से वापसी में अमेरिका रुक कर जा सकते हैं हो सकता है कि ट्रंप को अंदाजा हो गया हो कि सीज फायर को लेकर उन्होंने जो उल्टे सीधे बयान दिए हैं |
पीएम मोदी अब खुश तो है नहीं उससे मोदी फायर हैं समझ में आ गया भाई को तो कह रहा है कि हमसे मिलते चले जाओ ना दोस्त पीएम मोदी ने ट्रंप के न्योतों को ही ठुकरा दिया पीएम मोदी ने कहा कि नहीं बहुत काम है बहुत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है दोनों लीडर्स ने तय किया कि अच्छा चलो निकट भविष्य में जल्द मिलने की कोशिश करेंगे यह है नया भारत यह है नरेंद्र मोदी जो ट्रंप को मुंह पर सुना रहे हैं सारा झूठ एक्सपोज कर रहे हैं और यह भी बोल रहे हैं वो भाई अब सेटिंग गेटिंग करना चाह रहा था कि इधर से मिलते हुए चले जाना भाई तो नरेंद्र मोदी ने बहुत काम है अभी नहीं आ सकता ये है भाई अमेरिका बुलाएगा कौन नहीं जाने को तैयार हो जाएगा लेकिन मोदी ने मना कर दिया कि आगे देखते हैं आगे मिले ताकि ट्रंप को मैसेज जाना चाहिए कि भाई तुम क्या करते हो हम जानते हैं चाहेंगे तो तुमको पूरी दुनिया में एक्सपोज कर देते अभी तो फोन पर तुमको बता रहे हैं डॉनल्ड ट्रंप को फोन पर नरेंद्र मोदी ने यह भी कहा कि भाई तुम्हारे जेडी वेंस का फोन आया था उसने कहा था पाकिस्तान बड़ा हमला करने वाला है तो मैंने उससे कह दिया था कि भारत उससे बड़ा हमला करेगा यानी यह भी बता दिया कि हमने कोई मिडिएशन की बात नहीं की थी तुम्हारे तुम्हारे वो वाइस प्रेसिडेंट ने फोन किया था |
तो मैंने उसको तभी बता दिया था कि हम और मारेंगे अगर वो मारने का पाकिस्तान सोच रहा है तो और पाकिस्तान इसीलिए गिड़गिड़ाता हुआ आया तब जाके हमने जो है वो सीज फायर किया है यानी कायदे से कायदे से डॉन्ड ट्रंप को नरेंद्र मोदी ने आज निपटा दिया और साथ-साथ कांग्रेस और उसके एजेंडे को G7 में पीएम मोदी और ट्रंप की मुलाकात तो नहीं हो पाई लेकिन ट्रंप के अलावा पीएम मोदी जी7 में जिन-जिन नेताओं से मिले वो पीएम मोदी से ऐसे मिले जैसे कोई वर्ल्ड लीडर नहीं बल्कि कोई फैन या फॉलोअर्स पीएम मोदी से मिल रहा हो जैसे इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी पीएम मोदी से मिली तो उन्होंने यहां तक कह दिया कि आप तो बेस्ट हैं आपको फॉलो करने की कोशिश करती हूं सुनिए जरा टू बी मोदी और मेलोनी जब भी मिलते हैं तो उनका जो हैशटग है मोदी मेलोनी मेलोडी उसकी चर्चा शुरू हो जाती है लेकिन मेलोनी दुनिया के सामने कह रही हैं कि यू आर द बेस्ट नरेंद्र मोदी को कह रही है यू आर द बेस्ट मैं आपको फॉलो करती हूं इटली के पीएम ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया लिखा कि भारत और इटली के बीच जबरदस्त दोस्ती है जॉर्जिया मेलोनी के पोस्ट को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने भी कहा कि वो मेलोनी से पूरी तरह सहमत हैं दोनों देशों की दोस्ती दोनों देशों के लोगों के लिए फायदेमंद है G7 की मीटिंग के दौरान पीएम मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रो से भी इस दौरान पीएम मोदी ने कुछ ऐसा कहा कि दोनों नेता ठहाके मारकर हंसने लगे दरअसल पीएम मोदी ने मैक्रो से कहा कि आप आजकल Twitter पर बहुत एक्टिव हैं इसके बाद दोनों नेता खूब हंसने लगते हैं पीएम मोदी के इस बयान को कल ट्रंप और मैक्रो के बीच सोशल मीडिया पर हुई नोकझोंक से जोड़कर देखा जा रहा है आप भी देखिए दोनों के बीच क्या बातचीत हुई नाउ यू आर फाइटिंग Twitter यू आर राइटलास्ट मैं यहां पहुंचा G7 में पीएम मोदी यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष से भी मिले इस दौरान यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष पुरसुला ने भारत और यूरोपीय यूनियन के बीच ट्रेड डील का जिक्र किया और कहा कि वो जल्द ही इसके लिए दिल्ली आ रही है यानी ट्रंप को एक और मैसेज चला गया कि तुम ट्रेड में यह करूंगा वो करूंगा करते रहो हम यूरोपीय यूनियन से अपना मामला जो है वो सेटिंग गेटिंग बढ़ा रहे हैं | Face to Face with Truth: Modi’s Response to Trump and Congress
Face to Face with Truth: Modi’s Response to Trump and Congress