Iran vs Israel: Is the World Heading Towards a Full-Scale War
Iran vs Israel: Is the World Heading Towards a Full-Scale War ईरान और इजराइल की जंग में अब एक नया मोर्चा खुल गया है ईरान के साथ रूस अब खुलकर इजराइल के खिलाफ जंग में कूद पड़ा है खबरों में दावा किया गया कि पुतिन अब ईरान को अपने सुखोई 35 जेट के अलावा लंबी दूरी की मिसाइलें भी दे रहा है ताकि इजराइल ईरान के डबल अटैक के सामने चारों खाने चित हो जाए पुतिन खाने का डबल प्लान हमला ईरानी हथियाररूसी ईरान के सुप्रीम लीडर 85 साल के अली खाम के इरादे बेहद खौफनाक हो चुके हैं |
इजराइल और ईरान की जंग में ऐसा पहली बार होने जा रहा है जब ईरान एक अब रूसी हथियारों से इजराइल पर एक साथ कई बड़े हमले कर ने की फिराक में है इजराइल की खुफिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि ईरान को रूस से कुछ ऐसे जेट और मिसाइलें मिलने जा रही हैं जो इजराइल में भारी तबाही मचा सकती हैं सुगोई 35 से इजराइल पर हमला करेगा ईरान इजराइल पर एक और हमले की आशंका के बीच रूस ने ईरान के साथ रक्षा संबंधों पर बड़ा ऐलान किया है रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने 1 नवंबर को मॉस्को और तेहरान के बीच एक नए समझौते पर बात की रूसी मीडिया स्पूतनिक के मुताबिक लावो ने कहा कि नए सौदे में रक्षा मामलों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा दावा किया जा रहा है कि रूस दर्जनों रूसी जेठ ईरान को देने जा रहा है खबर तो यहां तक है कि रूस के सुखोई 35 से ईरान अब इजराइल पर बड़ा हमला कर सकता है इसके अलावा रूस ईरान को लंबी दूरी की मिसाइलें भी देने जा रहा है ताकि ईरान इजराइल की तरफ से कि गए बड़े हमले का बदला ले सके अब सवाल उठता है कि रूस ईरान को अपने जेट s400 और मिसाइलें क्यों देने जा रहा है और क्यों ईरान जबरदस्त मिसाइल क्षमता रखने के बावजूद रूस से जेट और मिसाइलें ले रहा है इसका जवाब है इजराइल का वो पहला हमला जब ईरान के हमले पर पलटवार करते हुए इजराइल ने ईरान पर 100 लड़ाको विमानों से हमला किया था इजराइल ने 2000 किलोमीटर की दूरी तय करके ईरान पर बड़ा हमला किया था इजराइल ने अपने लेटेस्ट f35 f 15c डी ईगल और एफ 161 सफा फाइटर जेट से ईरान के िकार पर हमले किए थे जिसमें ईरानी मिलिट्री ढांचे हथियार डिपो कम्युनिकेशन सेंटर मिलिट्री कमांड और अडा सेंटर्स मुख्य थे इजराइल ने अपने अलग-अलग बेस से 100 से ज्यादा फाइटर जेट उड़ाए जिसमें एडवांस f35 लाइटनिंग टू स्टेल्थ फाइटर जेट भी है |
Iran vs Israel इसे आसानी से रडार पर देखा नहीं जा सकता इजराइल इन्हें अधीर बुलाता है हमले का मेन फोकस तेहरान और करज शहर था यहीं के मिलिट्री इंस्टॉलेशन टारगेट पर थे टारगेट पर 52 ठिकाने ईरान की मिसाइल सुनामी ईरान के लिए बहुत बड़ा चैलेंज है कि वह 1 अक्टूबर से बड़ा हमला इजराइल पर करें उस वक्त ईरान ने 200 मिसाइलों से ऐसा खौफनाक हमला इजराइल पर किया था कि इजराइल को संभालने का मौका तक नहीं मिला ईरान इस वक्त हिजबुल्ला की बची खुची ताकत के बल पर रूसी मदद से इजराइल कमती हमला करने जा रहा है खबरों के मुताबिक इजराइल के 52 ठिकाने ईरान के टारगेट पर हैं ईरान के इस हमले में रूस के सुखोई 35 और ईरान के पास मौजूद ए4 फैंटम लड़ाकू विमान शामिल होंगे इजराइल को फाड़े ईरान का ए4 फैंटम अभी तक आपने ईरान का 48 बंक में मौजूद एक से बढ़कर एक घातक मिसाइलें बम और ड्रोन देखे हैं अब आप देखिए ईरान का वोह खूनी हवाई लड़ाका जिसे ए4 फैंटम जेट कहा जाता है युद्ध के मैदान में इजराइल का यह हवाई लड़ाका किसी प्रेत से कम साबित नहीं होगा बाज की तरह झपट्टा मारने वाला यह ईरानी लड़ाकू जेट बहुत बड़े मिशन पर निकल चुका है दावा तो यहां तक किया जा रहा है |
कि ईरान के फो फैंटम को जंग में उतारने के लिए ईरान के एक जेम्स बॉन्ड ने अमेरिका और इजराइल को जबरदस्त खुफिया मार दी है इजराइल का काल ईरान का ए4 जेट इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान एयरफोर्स इस वक्त इजराइली मिशन पर जुटी हुई है खुफिया सूत्रों के मुताबिक ईरान इजराइल पर ऐसा हवाई हमला करने जा रहा है जिसके बारे में ना तो इजराइल को भनक लग पाई और ना ही अमेरिका ईरान के वॉर प्लेन को समझ पाया 393 दिनों से ज्यादा कि गाजा जंग के बाद इजराइल पर ईरान जबरदस्त हवाई हमला करने जा रहा है दावा किया जा रहा है कि इजराइली वायु सेना के खिलाफ ईरान ने उन अमेरिकी विमानों से हमला करने का प्लान बनाया है जो 70 और 80 के दशक में ईरान को अमेरिका से मिले थे ईरान ने बंकर से ए4 फैंटम लड़ाकू विमानों को जंग के मैदान में उतारना शुरू कर दिया है जरा देखिए ईरान इजराइल के कई इलाकों पर किस तरह से हमला करने जा रहा है खबर के दावों के मुताबिक ईरान ने इसलिए इजराइल पर हमला करने में देरी की ताकि वह ज्यादा से ज्यादा फाइटर जेट को हमला करने के लिए तैयार कर सके दावों के मुताबिक इस वक्त ईरानी वायु सेना के टॉप फाइटर पायलट ने ए4 फैंटम से इजराइल पर हमला करने की प्रैक्टिस शुरू कर दी है दावा किया गया है |
कि इजराइल पर ए4 फैंटम जेट से बड़े हवाई हमले किए जाएंगे खास तौर से इजराइल के हाइफा और तेल अभी पर ईरान की खास नजर है के मुताबिक अगर ईरान के लड़ाकू विमान ए4 फैंटम इजराइल के हाइफा और तेल अीव पर हमला करने में कामयाब हो जाते हैं तो यह एक तरह से अमेरिका के मुंह पर जोरदार तमाचा साबित होगा क्योंकि ईरान के पास जो फैंटम f4 लड़ाकू विमान इस वक्त है वह सभी विमान ईरान को अमेरिका से मिले थे ईरान अपनी मिसाइल और हवाई ताकत के दम पर ही इजराइल को गंभीर नतीजे भुगतने की धमकियां दे रहा है और ईरान की धमकी को पीएम नितन जरा भी नजर अंदाज नहीं कर रहे |
इजराइली मिशन पर ईरान का जेम्स बंड ईरान की मिसाइल क्षमता के साथ-साथ ईरान के लड़ाकू विमान इजराइल पर बेहद भारी पड़ सकते हैं हम आपको दिखाते हैं कि कैसे ईरान के जेम्स बॉन्ड ने अमेरिका से f4 जट के कलपुर्जा पहुंचाया और अब यही ए4 फैंटम जेट इजराइल और अमेरिका पर भारी पड़ने जा रहा है खबर के मुताबिक अमेरिकी न्याय विभाग यानी डीओ ज ने ईरान को मैकडोल डगलस ए4 फैंटम विमान के कल पुर्जों की तस्करी को लेकर बड़ा खुलासा किया है दावा किया गया है कि एक अमेरिकी ईरानी ए4 फैंटम जेट को जबरदस्त हवाई ताकत देने के लिए लगातार अमेरिका से जेट के कल पुर्जों की तस्करी कर रहा था दावा किया गया है कि रानी जेम्स बॉन्ड के नाम से मशहूर जेफ्री नादर ने कैलिफोर्निया स्थित कंपनी प्रो एरो कैपिटल के जरिए ए4 फैंटम जट के कल पुर्जों को ईरान पहुंचाया था दावा किया जा रहा है कि ईरान के जेम्स बॉन्ड जफरी नादर ने 2023 से ईरान को लगभग 30 जेट विमानों के लिए कल पुर्जे पहुंचा दिए थे ईरान को अमेरिका से 1979 में ए4 फैंटम विमान मिले थे दावा किया जा रहा है |
कि ईरान के पास बंकर में 60 से ज्यादा ए4 फैटम चिट मौजूद हैं इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ ईरान एयरफोर्स के पास इस वक्त चार एयर बेस हैं जिन पर लगभग 60 f4 फैंटम जेट तैनात हैं एयर बेस बंदर आवास बू शहर चाह बहार और हमादान में ईरान ने हमला करने के लिए ए4 फैंटम तैनात कर रखे हैं ए4 में दो सीटों वाला फाइटर जेट है पूरी तरह से लोड किए गए f4 का वजन 28 टन हो जाता है f4 दूसरे विमानों की तुलना में 10 फीट लंबा है बहुत भारी होने के बावजूद f4 मैक 2.2 पर उड़ सकता है और 60000 फीट तक पहुंच सकता है ए4 अपने पंखों और धड़ के नीचे नौ हाई पॉइंट पर 18000 पाउंड की मिसाइलें बम बाहरी ईंधन टैंक और जैमिंग गियर ले जा सकता है हवाई युद्ध के लिए फैंटम 4 हिट सकिंग m9 साइंड वाइडर मिसाइलों के साथ-साथ चार दूसरे ए7 एस्पेरो सेमी एक्टिव राडार मिसाइलों को ले जा सकता है इन सभी खासियत के अलावा फैंटम को इतिहास का शायद सबसे बहुमुखी युद्धक विमान माना जाता है हवा से हवा में लड़ाई हवा से जमीन पर लड़ाई और टोही उड़ानों की बेमिसाल खासियत रखता है ए फैटम के हमलो को देखते हुए इजराइल ने अपने लड़ाकू विमानों को हाई अलर्ट पर रखा है इजराइल पर हमला करने में देरी क्यों कर रहा है |
हाई अलर्ट पर रखा है इजराइल पर हमला करने में देरी क्यों कर रहा है क्योंकि इजराइल पर हमला करने से पहले ईरान ने अपने मिसाइलों से दुनिया को चौका दिया है फाइटर जेट के साथ-साथ ईरान मिसाइलों से घातक हमले का प्लान बना चुका है ईरानी मीडिया के दावों के मुताबिक इजराइल पर ईरान ने मिसाइल सुनामी हमला करने का प्लान बनाया है ईरान के सुप्रीम लीडर खाम नई के आदेश पर बंको में मौजूद ईरान की मिसाइल ब्रिगेड ने पूरी तैयारी कर ली है ईरान ने बैलिस्टिक क्रूज और हाइपरसोनिक मिसाइलों से अलग-अलग तरह से हमला करने का प्लान बनाया है ताकि इजराइल के डिफेंस सिस्टम को तबाह किया जा सके खासतौर से आयरन डोम को ईरान के सुनामी प्लान के मुताबिक ईरान इजराइल के तेल अभी हाईफा समेत 10 शहरों को टारगेट करेगा ताकि इजराइली सेना को संभलने का मौका ही नहीं मिले ईरान अपनी मिसाइलों से इजराइल के शहरों पर एक ही बार में इतना बड़ा हमला करने जा रहा है जिसके बाद हो सकता है कि इजराइली सेना पलटवार करने के लायक ही नहीं बचे |
दूसरी तरफ अमेरिका ने साफ धमकी ईरान को दी है कि अगर इजराइल पर ईरान ने तबाही मचाई तो ईरान को इसकी बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी वहीं इजराइल को जब से ईरान ने मिसाइल शहरों से हमले की धमकी दी है उसके बाद से पीएम ने तन आहु अपने टॉप कमांडो और रक्षामंत्री युवाओ गैलेट के साथ लगातार मीटिंग करने में जुटे हैं खबरों में दावा किया गया है कि इजराइल को भी अब लगने लगा है कि ईरान और हिजबुल्ला एक साथ मिलकर उसके ऊपर मिसाइल रॉकेट और आत्मघाती ड्रोन से भीषण हमला करने की तैयारी में है रिपोर्ट्स के दावों के मुताबिक ईरान के पास लगभग 48 से ज्यादा ऐसे बंकर हैं जिसमें घातक मिसाइलें मौजूद हैं लेकिन दिक्कत यह है कि ईरान से इजराइल के बीच की दूरी 1700 से 2000 किमी तक है ऐसे में इजराइल के पास एक ही रास्ता है कि उसे इजराइल पर हमला करने के लिए ऐसी मिसाइलें मिले जो इजराइल को एक ही हमले में तबाह करके रखते इसी जरूरत को ध्यान में रखकर ईरान ने अभी तक इजराइल पर दोबारा घातक हमला नहीं किया है क्योंकि चीन और रूस ने ईरान को बड़ा हमला करने से पहले पूरी तैयारी करने को कहा है खास तौर से ईरान को 2000 किलोमीटर तक मार करने वाली ऐसे मिसाइलों से रूस और चीन लैस करना चाहता है |
जो इजराइल को बचने का मौका ही नहीं दे यानी ईरान की राजधानी तेहरान से इजराइल के तेल अभी पर सीधा और बड़ा हमला राष्ट्रपति पुतिन राष्ट्रपति शे जिनपिंग ईरान के सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खाम को साफ संदेश दे चुके हैं कि रूस और चीन आखिरी दम तक ईरान के साथ है अब ऐसे हालात में देखना होगा कि अगर ईरान घातक मिसाइलों के साथ-साथ रूस के फाइटर जट सुखोई 35 और अपने पास मौजूद फाइटर जट ए4 फैंटम जेट से हमला करता है तो ऐसे हालात में इजराइल पर ईरान का हमला कयामत वाला साबित हो सकता है | Iran vs Israel: Is the World Heading Towards a Full-Scale War.