Iran vs Israel: Is the World Heading Towards a Full-Scale War
– Iran vs Israel: Is the World Heading Towards a Full-Scale War ईरान और इजराइल की जंग में अब एक नया मोर्चा खुल गया है ईरान के साथ रूस अब खुलकर इजराइल के खिलाफ जंग में कूद पड़ा है खबरों में दावा किया गया कि पुतिन अब ईरान को अपने सुखोई 35 जेट के अलावा लंबी दूरी की मिसाइलें भी दे रहा है ताकि इजराइल ईरान के डबल अटैक के सामने चारों खाने चित हो जाए पुतिन खाने का डबल प्लान हमला ईरानी हथियाररूसी ईरान के सुप्रीम लीडर 85 साल के अली खाम के इरादे बेहद खौफनाक हो चुके हैं |