21 जून 2025 की रात को दुनिया की राजनीति में एक नया अध्याय जुड़ गया, जब अमेरिका ने अपने B-2 स्टेल्थ बॉम्बर्स से ईरान के गुप्त न्यूक्लियर ठिकानों पर हमला किया। इस ऑपरेशन को “ऑपरेशन राइजिंग लायन” नाम दिया गया है। आइए इस हमले की पृष्ठभूमि, कारण, तकनीकी पहलू, वैश्विक प्रतिक्रिया और भारत पर असर की विस्तृत जानकारी लें।